ज़िन्दगी सिखा ही देती है.……

आज पढ़ें मेरे अनुभव से जीवन पर लिखी एक कविता 

ज़िन्दगी सिखा ही देती है.…… 
पल पल गिरकर पल पल उठना, ठोकर खाकर फिर सम्भलना ,
ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

गम भुलाकर खुशियाँ चुनना, रेत में से मोती का मिलना,
ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

खुद के लिए खुद से लड़ना,विनम्रता से कैसे झुकना,
ज़िन्दगी सिखा ही देती है.......

खोकर फिर पाने की कोशिश करना,भावनाओं में बह जाने से बचना,
ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

रोते रोते फिर लेना, हंस कर किसी के गम  मिटाना,
ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

चुभते काँटों में से गुलाबों को चुनना, इस अग्निपथ पर कैसे चलना,

ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

सुबह को उगकर शाम को ढलना, ढलकर  फिर उगते सूरज सा चढ़ना, 

ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

अँधेरी राहों भी रोशनी को पाना, अकेले में खुद में खो जाना 

ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 

मरकर भी खुद को ज़िंदा रखना, किसी के आंसुओं को हँसी में बदलना,

ज़िन्दगी सिखा ही देती है....... 
आख़िरकार ज़िन्दगी सबकुछ  सिखा ही देती है.......  
"मैं भी  काफ़ी कुछ सीख ही गई।"
(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google


इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google
मेरे द्वारा इस ब्लॉग पर लिखित/प्रकाशित सभी सामग्री मेरी कल्पना पर आधारित है। आसपास के वातावरण और घटनाओं से प्रेरणा लेकर लिखी गई हैं। इनका किसी अन्य से साम्य एक संयोग मात्र ही हो सकता है।
इस कविता को पढ़कर जो भी आपके मन में है वो नीचे टिप्पणी में अवश्य लिखें।
अब पढ़ ही रहे हैं तो ये भी पढ़ लीजिये http://lekhaniblogdj.blogspot.in/

टिप्पणियाँ

सर्वाधिक लोकप्रिय

मेरे दादाजी (कविता)

धरती की पुकार

काश!