चले जा रहे हैं...........





आज पढ़ें  मेरी लेखनी से लिखी जीवन पर आधारित एक और कविता 

                       चले जा रहे हैं। 

एक राह मिली है मगर,
न मंज़िल का पता न जाने कैसी है डगर। 
चले जा रहे हैं.…… बस चले जा रहे हैं.……

रोज होती है नई सुबह, रोज नई शाम,
नई कोई ग़लती प्रतिदिन और नया समाधान। 
न जाने किस पल का इन्तज़ार किये जा रहे हैं.……
चले जा रहे हैं.…… बस चले जा रहे हैं.……

रात का पता न दिन का होश है,
कितना भारी कम्बख़्त इस जीवन का बोझ है। 
पर इस बोझ को भी ख़ुशी से ढोये जा रहे हैं.……  
चले जा रहे हैं.…… बस चले जा रहे हैं.……

न तपती धूप का दुःख, न चाँदनी रात का सुख,
न सुरों की झंकार न प्रेम की फ़ुहार। 
बेनाम सी एक ज़िंदगी जिए जा रहे हैं.……
चले जा रहे हैं.…… बस चले जा रहे हैं.……

सीखों का पिटारा है ,हर तरफ सलाहों का नज़ारा है। 
खुश रहकर जीने की नसीहतें सुनकर,
ग़म के घूँट पिए जा रहे हैं.……
चले जा रहे हैं.…… बस चले जा रहे हैं.……
आख़िर चलना  ही तो ज़िंदगी का नाम है, सुख-दुःख, धूप-छाँव,
हँसी-उदासी कुछ भी हो बस चलते रहना....... कभी रुकना नहीं ……
कभी थकना नहीं……। सिर्फ और सिर्फ चलते रहना dj 
(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google
मेरे द्वारा इस ब्लॉग पर लिखित/प्रकाशित सभी सामग्री मेरी कल्पना पर आधारित है। आसपास के वातावरण और घटनाओं से प्रेरणा लेकर लिखी गई हैं। इनका किसी अन्य से साम्य एक संयोग मात्र ही हो सकता है।
आप अपनी राय नीचे टिप्पणी में लिख पाएंगे जरूर लिखें  
और ये भी पढ़ें http://lekhaniblogdj.blogspot.in/

टिप्पणियाँ

सर्वाधिक लोकप्रिय

मेरे दादाजी (कविता)

धरती की पुकार

काश!