अगर तुम न होतीं (कविता)

लिखते लिखते बस यूँ ही खयाल आया..........
अगर ये लेखनी न होती तो मेरा क्या होता..............????

आजकल सुबह भी इसी से शुरू और रात भी इसी पे ख़त्म होती है
सुबह से शाम बस ये लेखनी ही मेरा पहला प्यार होती है।

ये न होती तो इन दर्दों पर दवा कौन लगाता,
मेरे मन का यूँ आप सब तक कौन पहुँचाता ???

ईश्वर की अनुकम्पा कहूँ इसे या आप सबका आशीष,
आजकल ये मेरी मित्र सी हो गई है एकदम ख़ास और अज़ीज़।

आजकल तो ये रोज शब्द रुपी नए रत्न निकलती है,
कागज़ कलम लेकर बैठूँ मैं और बस खुद ही सब लिख डालती है।

जो आजकल अनुभव कर रही हूँ शायद इसी को सुकून कहते हैं,
न जाने कुछ लोग मनोभाव व्यक्त किये बिना कैसे रहते हैं।

अब कोई दुःख दर्द ज्यादा समय टिकता नहीं ,
कागज़ कलम साथ हो तो आजकल आसपास कोई दिखता नहीं।

कुछ लोग हैं भी यहाँ जो लेखन में अड़ंगा लगाते हैं,
पर लिखती फिर भी जाती हूँ तो मेरे समक्ष ज्यादा नहीं टिक पाते हैं।

कुछ को मेरा ये सुकून बिल्कुल रास नहीं आता है पर,
जले तो जले दुनिया इसमें मेरा क्या जाता है??? :-)))

मेरे लिए तो यूँ लिखना अब जीवन की नई राह है,
आप बस मेरा मार्गदर्शन करें क्योंकि 
अच्छा लिख पाना ही अब मेरी चाह है। 

(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google
मेरे द्वारा इस ब्लॉग पर लिखित/प्रकाशित सभी सामग्री मेरी कल्पना पर आधारित है। आसपास के वातावरण और घटनाओं से प्रेरणा लेकर लिखी गई हैं। इनका किसी अन्य से साम्य एक संयोग मात्र ही हो सकता है।
मार्गदर्शन जरूर कीजिये नीचे टिप्पणी में जरूर बताएँ क्या-क्या कमियाँ हैं ?
और इसे भी देख लें http://lekhaniblogdj.blogspot.in/

टिप्पणियाँ

  1. यह राह मजबूत बने, यही शुभकामना है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर नमन,
      आपने अपनी व्यस्तताओं में भी समय निकाल कर इस ब्लॉग की और रुख किया उसके लिए ह्रदय से आभार। आगे भी आपका मार्गदर्शन मिलता रहा तो ये राह जरूर मजबूत बन जाएगी।

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. मेरा भी यही प्रयास होता है कि रोज़ कुछ नया और रचनात्मक लिख पाऊँ। आपकी अपेक्षा पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी पापा।

      हटाएं
  3. बहुत ही खूबसूरत अल्फाजों में पिरोया है आपने इसे... बेहतरीन ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

सर्वाधिक लोकप्रिय

मेरे दादाजी (कविता)

धरती की पुकार

काश!