धरती की पुकार







धरती की चीत्कार सुनी क्या,
क्या पुकारे धरती माँ,
तूने अगर सहेजा होता, 
फिर मैं ये सब करती ना। 

हरे भरे थे मेरे गहने,
हर एक तुमने छीन लिया, 
वृक्ष विहीन हो जियूँ मैं ऐसे, 
जैसे रघुवर बिन जिए सिया। 

जब चाहा तब मेरा सीना ,
ऐसे तुमने चीर दिया ,
मैं तो अमृत देती तुझे, 
तूने एक बून्द  नीर भी न दिया।  

सोच के तो देख ए मानव ज़रा ,
पाला पोसा तुझे बड़ा किया,
तूने अस्तित्व मिटाने को मेरा, 
एक पल भी न इंतज़ार किया। 

मैं न ऐसे प्रलय मचाती, 
गर तूने समझा होता ,
पूजा भले न होता मुझे, 
कुछ तो सम्मान दिया होता। 

अन्न तूने खाया मेरा,
उसका क़र्ज़ भी क्या तू चुकाएगा, 
मुझमे ही पैदा हुआ और ,
इक दिन मुझमे ही मिल जायेगा। 

कभी वन्दनीय कहलाती थी पर ,
आज तेरा वंदन मैं करती हूँ ,
मत कर ये अत्याचार ,
तुझसे बस यही निवेदन करती हूँ।  

वरना भरे सजल नेत्रों से,
मैं विवश यही अब करती हूँ, 
तूने हरा है छीना मुझसे,
तेरा लाल मैं खुद में भरती हूँ। 

(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google
मेरे द्वारा इस ब्लॉग पर लिखित/प्रकाशित सभी सामग्री मेरी कल्पना पर आधारित है। आसपास के वातावरण और घटनाओं से प्रेरणा लेकर लिखी गई हैं। इनका किसी अन्य से साम्य एक संयोग मात्र ही हो सकता है।
नारी का नारी को नारी के लिए  http://lekhaniblogdj.blogspot.in/ 

टिप्पणियाँ

  1. अन्न तूने खाया मेरा,
    उसका क़र्ज़ भी क्या तू चुकाएगा,
    मुझमे ही पैदा हुआ और ,
    इक दिन मुझमे ही मिल जायेगा।

    कभी वन्दनीय कहलाती थी पर ,
    आज तेरा वंदन मैं करती हूँ ,
    मत कर ये अत्याचार ,
    तुझसे बस यही निवेदन करती हूँ।

    बहुत खूब.......

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. उत्साह वर्धन के लिए आभार जितेंद्र जी :)

      हटाएं
  2. वृक्ष विहीन हो जियूँ मैं ऐसे,
    जैसे रघुवर बिन जिए सिया.....sundar aur sarthk rachna

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीया।
      आपका आगमन मन में प्रसन्नता का संचार कर गया।
      आगे भी आपका मार्गदर्शन अपेक्षित है।

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. आपकी आभारी हूँ सर। आपकी प्रतिक्रियाओं की सदैव प्रतीक्षा रहती है।

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. आपकी प्रतिक्रिया फिर से अपने ब्लॉग पर देखकर प्रसन्नता हुई। धन्यवाद मनोज जी।

      हटाएं
  5. उत्तर
    1. सुस्वागतम अभिषेक जी ! रचना पढने व प्रतिक्रिया देने हेतु आभार

      हटाएं
  6. मार्मिक ... धरती/प्रकृति के साथ हम सदियों से खिलवाड़ करते आये हैं ... जिसको भोग भी रहे हैं आज ... सार्थक चिंतन करती है आपकी रचना और सचेत भी करती है की अगर यूँ ही चलता रहा तो भविष्य कितना खराब होने वाला है ...

    जवाब देंहटाएं
  7. धरती पुकार रही है कि मेरा अंधाधुंध दोहन मत करो। पर सरकारों को तो 10% की विकास दर चाहिए। वह भी हमारी धरती की कीमत पर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. एकदम सही। बहुत बहुत धन्यवाद अपने विचारों से अवगत कराने हेतु।

      हटाएं
  8. मैं न ऐसे प्रलय मचाती,
    गर तूने समझा होता ,
    पूजा भले न होता मुझे,
    कुछ तो सम्मान दिया होता।
    बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  9. आपका लेखन अच्छा लगा |इसी प्रकार लिखती रहिये |

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण रचना.लेखन का क्रम जारी रहना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुस्वागतम आदरणीय।
      लेखन का क्रम बिलकुल जारी रखा जायेगा। हर रोज नए की निरंतरता बनाये रखना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन लेखन छोड़ूँगी नहीं कभी,ये आश्वासन पक्का है।
      यहाँ पधारने और अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया व्यक्त करने हेतु हार्दिक आभार।

      हटाएं
  11. Atiuttam. Dharti Maa ki Vyatha-Katha padkar man sochane k liye majboor ho jata he. hame apne star par jo bhi kar sake, prayas karna chahiye.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बिलकुल पूज्यनीय ,
      सभी अपने स्तर पर प्रयास करें तो ये धरती की व्यथा की कथा से व्यथा शब्द विलुप्त हो जाये।
      बहुत बहुत आभार पढ़ने व प्रतिक्रिया देने हेतु।

      हटाएं
  12. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर व सार्थक प्रस्तुति..
    शुभकामनाएँ।
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  15. कभी वन्दनीय कहलाती थी पर ,
    आज तेरा वंदन मैं करती हूँ ,
    मत कर ये अत्याचार ,
    तुझसे बस यही निवेदन करती हूँ।

    बहुत खूब....

    जवाब देंहटाएं
  16. Bilkul satya likha he apne .. hum sabhi ko is bat pr vichar krna chahiye yahi pehli seedhi hogi sudhar ki... Dhanyawad apka dj ji...

    जवाब देंहटाएं
  17. सार्थक चिंतन, सुंदर रचना....इंसान प्रकृति से लगातार छेड़छाड़ कर रहा है. जब तक मनुष्य प्रकृति से छेड़छाड़ बंद नहीं करेगा, तब तक हमें इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

सर्वाधिक लोकप्रिय

मेरे दादाजी (कविता)

काश!