प्यारा 'दर्शन '@3

और दर्शन के लिए मौसी के मन से निकले कुछ मोती ये भी - हज़ारों फूलों सी कोमलता लिए तू इस धरती पर आया है darshan's family clock my father's creation तेरी चंचल मुस्कान देख हर किसी का मन तुझपे आया है चाँद सी शीतलता है तुझमें और सूरज सा तेज भी हज़ारों फूल फ़ीके पड़ जाएँ ऐसी मुस्कान बस एक ही देखूँ तेरी भोली सूरत तो तुझमें ही खो जाती हूँ तू जो हँस दे एक बार तो shaitani muskaan मैं प्रफुल्ल हो जाती हूँ तेरे मुँह से निकला 'मौछी' कानों में मिश्री घोले है हो जाती तुझ पे न्यौछावर जब तू ऐसा मीठा बोले है तुझे प्रभु ने हमें सौपकर किया हम पर उपकार है तू तो हमारे लिए इस धरती का lovely darshan सबसे अमूल्य उपहार है 'प्यारा' 'अनोखा' 'सुंदर' सब शब्द तेरी तारीफ में फीके हैं तेरी सूरत देख देख तुझे सुनकर ही हम जीते हैं मिला तू हमें ये हमारा बड़ा नसीब है cute smile तू लाया खुशियाँ जीवन में हम बड़े ही खुशनसीब हैं...