संदेश

जून 12, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक पत्र मुख्यमंत्रीजी के नाम

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, सादर नमन, विषय: ट्यूशन फीस अनुमति की घोषणा के संबंध में पालकों की समस्याएं, सवाल एवं विद्यालयों की अनावश्यक मांगों के महत्वपूर्ण बिंदु जिन्हें घोषणा में शामिल नहीं किया गया, पर आमजन का आपसे निवेदन एवं उनके सुझाव बाबत। विनम्र निवेदन करते हुए, मैं आपका ध्यान एक ऐसे ज्वलंत विषय की और आकर्षित करना चाहती हूँ,जो आमजन विशेषकर अभिभावकों के समक्ष इस आपातकाल परिस्थिति में मानसिक चिंता उत्पन्न करने वाली विशेष व गंभीर समस्या बन चुका है।   माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 8 जून को इंदौर दौरे के दौरान जारी किये गए विडिओ में विद्यालयों को ट्यूशन फीस लिए जाने की अनुमति प्रदान की गई जिसका अनेक सीबीएसई/इंटरनेशनल विद्यालय अनुचित लाभ उठा रहे हैं।लगभग सभी अभिभावकों का मत है कि इस विषय पर पूर्णतः विचार विमर्श नहीं किया गया। साथ ही विभिन्न मुख्य बिंदुओं का इसमें समावेश नहीं किया गया जिस कारण विद्यालय मनमाने चार्ज अभिभावकों पर थोपने हेतु स्वतंत्र हैं और आज अभिभावक मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं ।विषय सम्बंधित समस्याओ व् उनके सुझावों का समावेश कर लिखे इस पत्र का