मेरा क्या कसूर episode 8

मेरा क्या कसूर एपिसोड 1 मेरा क्या कसूर एपिसोड 2 मेरा क्या कसूर एपिसोड 3 मेरा क्या कसूर एपिसोड 4 मेरा क्या कसूर एपिसोड 5 मेरा क्या कसूर एपिसोड 6 मेरा क्या कसूर एपिसोड 7 पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा सभी को रितिका का परिवार बेहद पसंद आता है और रितिका भी! प्रेरणा, मां को प्रतीक को फोन ना लगा पाने वाली घटना के बारे में सब कुछ बता देती हैं। साड़ी की दुकान से बाहर निकलते हुए प्रेरणा को दीप्ति मिलती है, जिससे रक्षिता के बारे में पूछने पर उसे बस इतना ही पता चलता है कि आखिरी बार उसने उसे तब देखा जब वह कॉलेज में पेपर देने आई थी। रितिका के परिवार वालों को भी सर्वेश बहुत पसंद आता है। रिश्ता लगभग तय ही है। प्रेरणा चाहती है कि सर्वेश और रितिका अधिक से अधिक समय एक दूसरे के विचार जानने में बिताए इसलिए वह सर्वेश को लेकर रितिका के घर से जाती है। वहां से वापस लौटने पर मां पापा उसे बहुत चिंता में दिखाई देते हैं। अब आगे- मेरा क्या कसूर - एपिसोड 8 आज मेरा आखरी दिन है यहाँ! आज भी रसोई का लगभग सारा काम मैंने सम्भालने की कोशिश की। जी जान से मैं जुटी थी उसे अपनाने और सीखने में जिसमे मेरी लेशमात्र भी रु...