मेरे घर आई एक नन्हीं परी





महक गई यूँ देखो मेरे जीवन की फुलवारी 
आ गई मेरे आँगन में तू नन्हीं परी हमारी 

अविस्मरणीय 13  जनवरी  2016 

एक सुकून तेरी भोली सूरत, तू दुनिया में सबसे खूबसूरत 
तेरा कोमल स्पर्श ह्रदय स्पंदन, तेरा सानिध्य है जैसे सुगंध चन्दन 
तू है मेरे आँगन का वो पारिजात स्वर्ग से धरती पर उतरा है जो मेरे लिए खास 
मेरे आँगन की चहकती चिड़िया तू, तू ही रत्न कोहिनूर है
तू जब पास मेरे तो लगे हर गम मुझसे दूर है 

रोहिणी की तपिश में सानवी, तू ही ठण्डी श्रावणी बयार
देखूँ तुझे तो मन करता है यूँ ही निहारूँ तुझे बारम्बार 
मेरे जीवन संगीत का तू है इकतारा 
मेरे लिए तो तू ही है नीलगगन का ध्रुवतारा 
जब जब डाले तू मुझ पर स्नेह दृष्टि 
लगता है मोह लुटा रही हो मुझ पर सारी सृष्टि 
तू ही मेरी नन्ही सखी तू ही मेरी परछाई 
 मेरे मन की हर मुराद  थी जैसे तुझमें ही समाई 
तुझसे ही अब सारे सपने सारे सुख दुःख तुझसे ही 
चाहे जो तू दूँ तुझे हमेशा दुआ भी रब से अब ये ही 
अब ख्वाब एक ही आँखों में तुझसे दिल की हर बात कहूँ 
हम मिलें ढेरों बातें हो कुछ तू कहे कुछ मैं सुनूँ 
जो मिला मुझे न जीवन से जो भी अरमान अधूरे हैं 
वो सबकुछ तुझको दे पाऊँ अब ये अरमान सुनहरे हैं 
तू रहे स्वतंत्र हमेशा ही तुझपे न किसी की बंदिश हो 
जो चाहे तू वो कर जाए जीवन में हर मुराद तेरी पूरी हो 


सानवी
प्रिंसी 
मेरे घर आई एक नन्ही परी 









टिप्पणियाँ

  1. रोहिणी की तपिश मे सानवी, तू ही ठण्डी श्रावणी बयार.
    ...... युँही निहारूँँ तुझे बारम्बार.👍

    जवाब देंहटाएं
  2. बेटी को समर्पित एक प्‍यर भरी रचना की प्रस्‍तुति। बेटी के घर आगमन पर बहुत बहुत बधाई और बिटिया को ढेर सारा प्‍यार और आशीष।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभार आदणीय आपका तो बच्चों से अटूट नाता है आपका स्नेह और आशीष बिटिया तक पहुंच गया है

      हटाएं
  3. प्यारी-सी नन्ही परी को ढेर सारी शुभकामनाएं ।
    ममत्वपूर्ण रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  4. सानवी को ढेर सारा प्यार एवं शुभार्शिवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर अभिव्यक्ति...बधाई, शुभकामनाएँ...शुभाशीष

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 09 जुलाई 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत आभार आदणीया। अवश्य मेरा सौभाग्य होगा अन्य सुन्दर कृतियों को पढ़ना

    जवाब देंहटाएं
  8. नन्ही परी को ढेर सारी शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर अभिव्यक्ति...बधाई, शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर ... बच्चे तो वैसे भी खुशियाँ ले के आते हैं ... आपकी अभिव्यक्ति कमाल की है ...

    जवाब देंहटाएं
  11. उत्साहवर्धन के लिए आभार आदरणीय :-)

    जवाब देंहटाएं
  12. कसम से बहुत ही उमदा प्यारी बिट्टू के लिए

    जवाब देंहटाएं
  13. इस कविता के द्वारा जो भी आप सानवी बेटी के लिए करने का सोच रही है वो सब आप कर पायेगी ही क्योंकि प्रभु की कृपा विशेष होती है जिस घर मे बेटी होती है। परमात्मा की कृपा सदा आपके साथ रहे ऐसी विनय के साथ प्रभु को प्रणाम और आपको नमन🙏🏻

    जवाब देंहटाएं
  14. बिलकुल सही कहा आपने।शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार 

    जवाब देंहटाएं
  15. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  16. Waaah divya saa sanavi laado pr likhi ye pnktiya harday ko chhu gyi
    Phli darshti
    Sarshti
    Shravni bahar
    Adbhut jese meri pyari laado rani ko ek kavita me smet diya h waaah... Meri laado khub aage bdhe trkki kre yhi prathna h matarani se

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. THanku dear priya saa padhne aur itni sundr pratikriya k liye🙏🙏aur apke asheesh k liye to shad hi nhi🙏🙏

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

सर्वाधिक लोकप्रिय

मेरे दादाजी (कविता)

धरती की पुकार

काश!