और कोरोना खत्म हुआ…?
जनता अपना फ़र्ज़ निभा,
सरकारों को दोष देती रही!
विपक्ष पार्टी बेतकल्लुफ़ सी
अपनी नींद सोती रही!
तिश्नगी रुपया बनाने की,
ज़मीर अपना खोती रही!
कोरोना ख़त्म करने को लेकर,
सरकार में,
रोज सभाएं होती रहीं!
(स्वरचित) dj कॉपीराईट © 1999 – 2021
Google

सब अपना ''कर्म'' करते रहे
जवाब देंहटाएंजी आदरणीय🙏 प्रणाम सहित आभार
हटाएं